बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल पांच में अंतर सदनीय समूह देश भक्ति नृत्य व अंतर सदनीय एकल गीत प्रतियोगिता शुक्रवार को हुई. इसमें विभिन्न सदनों गंगा, यमुना, सरस्वती, पंपा, कावेरी व पेरियार के छात्रों ने भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया. समूह नृत्य का थीम देशभक्ति व एकल गीत का थीम भजन रखा गया था. छात्रों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं से सबको मुग्ध कर दिया. जहां देशभक्ति नृत्यों ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सबको देशभक्ति के रंगों से रंग दिया, तो वहीं भक्ति गीतों ने माहौल को धार्मिक बना दिया.
ये रहे विजेता
अंतर सदनीय समूह नृत्य प्रतियोगिता में पंपा हाउस प्रथम, सरस्वती हाउस द्वितीय व यमुना हाउस तृतीय स्थान पर रहे. भक्ति एकल गीत प्रतियोगिता में पहला स्थान सरस्वती हाउस ने प्राप्त किया, जिन्होंने सांवरे सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया गीत का शानदार प्रदर्शन किया. दूसरा स्थान गंगा हाउस ने प्राप्त किया, जिन्होंने मेरो मन राम ही राम रटे गीत का भावपूर्ण प्रदर्शन किया. तीसरा स्थान पंपा हाउस ने प्राप्त किया, जिन्होंने मेरे सिर पे बाबा भोलेनाथ का हाथ गीत की मार्मिक प्रस्तुति दी.
छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांधकर प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया
मुख्य अतिथि व जज ओडिशी नृत्यांगना और बोकारो कला एकेडमी की शिक्षिका महाश्वेता बेहरा ने नृत्य व संगीत पर अपने विचार प्रकट करते हुए सबों के उज्जवल भविष्य की कामना की. निर्णायक मंडली में श्रीमती बेहरा, राजलक्ष्मी व अर्पिता घोष को छात्राओं ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं, राखी के पूर्व दिवस पर छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांधकर प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया. छात्राओं ने अपनी रक्षा के वचनों के निहितार्थ बस के चालकों और उप चालकों को भी राखियां बांधी.प्रतियोगिता ने भक्ति व देशभक्ति की संयुक्त खुशबू भर दी : राजगोपाल
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पी राजगोपाल ने कहा कि हमें अपने छात्रों की प्रतिभा पर गर्व है. प्रतियोगिता ने छात्रों को देशभक्ति के महत्व को समझने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया. सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र परिषद सदस्यों की उपस्थिति रही. प्रतियोगिता ने माहौल में भक्ति व देश भक्ति की संयुक्त खुशबू भर दी. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया. प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने विजेता प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

