23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो में भव्य रूप से मनाया जायेगा राज्य स्थापना दिवस, 11 नवंबर से शुरू होंगे कार्यक्रम

Bokaro News : उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश, रन फॉर झारखंड, स्ट्रीट डांस, साइकिल रैली, वाॅल पेंटिंग, सभी पंचायतों में ग्राम सभा व 18 से 28 नवंबर तक पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम.

बोकारो, झारखंड राज्य का 25वां स्थापना दिवस बोकारो जिले में भव्य तरीका से मनाया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से शृंखलाबद्ध कार्यक्रम का आयोजन होगा. उपायुक्त अजय नाथ झा ने इस संबंध में गुरुवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आवासीय कार्यालय कक्ष में बैठक की. डीसी ने कहा कि स्थापना दिवस झारखंडी अस्मिता, एकता व गौरव का प्रतीक बने, यही हमारा उद्देश्य है.

डीसी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम को जन भागीदारी आधारित बनाया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोग इन आयोजन से जुड़ें. स्थापना दिवस की शुरुआत 11 नवंबर को रन फॉर झारखंड कार्यक्रम से होगी. इसके साथ ही स्ट्रीट डांस, साइकिल रैली व वाल पेंटिंग अभियान से राज्य की सांस्कृतिक ऊर्जा को प्रदर्शित किया जायेगा. सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर वर्ष 2026 का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जायेगा. जिसमें विकास की प्राथमिकताओं पर स्थानीय स्तर पर चर्चा होगी.

जन जातीय परिधानों में हाेगी जात्रा

डीसी ने कहा कि कार्यक्रमों की एक प्रमुख झलक जनजातीय परिधानों में आयोजित भव्य जात्रा होगी. यह आयोजन राज्य व जिला की लोक संस्कृति, परंपरा व समुदायों की विविधता को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा. उपायुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उत्सव के हर रंग में झारखंड की आत्मा झलके. जिले के सभी पंचायतों में 18 से 28 नवंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान विभिन्न विभाग की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जायेगा. समस्याओं का समाधान होगा. इस बार का फोकस आय, जाति, आवासीय, दिव्यांगता, जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्र दिलाना है. इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अच्छादित करना है. सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचे, यह इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.

जिले में दिवा-रात्रि पुस्तकालय की होगी शुरुआत

डीसी ने कहा कि दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन की स्मृति में 15 नवंबर से सीएम राम रुद्र उत्कृष्ट विद्यालय-चास परिसर में दिवा-रात्रि पुस्तकालय की शुरुआत होगी. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जिला के 109 पंचायत में गुरुजी पंचायत पुस्तकालय भी शुरू होंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार होगा. विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन सुविधा प्राप्त होगी. इस बाबत पंचायती राज पदाधिकारी-डीइओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया.

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर होगा विशेष कार्यक्रम

डीसी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष गतिविधियों का आयोजन होगा. चित्रकला, निबंध लेखन, गीत-संगीत व पारंपरिक खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस अवसर पर बच्चों को स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन परोसा जायेगा.

जविप्र दुकानदार चलाएंगे जागरूकता अभियान

डीसी ने कहा कि जिला आपूर्ति विभाग से जुड़े दुकानदार के माध्यम से राशन कार्डधारियों के बीच योजनाओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. केंद्र से दिए जाने वाले फोर्टिफाइड राइस के संबंध में जागरूक किया जाएगा. यह प्रयास जनता को उनके अधिकार व सरकारी लाभ से जोड़ने की दिशा में सार्थक कदम होगा.

अगली बैठक से पूर्व सभी विभाग दें सुझाव, सोशल मीडिया पर करें प्रचार

उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगली बैठक से पूर्व सभी विभाग सुझाव प्रस्तुत करें, ताकि जिला स्तर पर तैयारियों को और मजबूत किया जा सके. उन्होंने नागरिक व विभाग से अपील की कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #BokaroSeJohar व #JharkhandKe25Varsh टैग का प्रयोग कर इस उत्सव की सकारात्मक झलक को अधिक से अधिक साझा करे.

इनकी थी मौजूदगी

मौके पर डीपीएलआर मेनका, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल चौबे, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, कार्यपालक अभियंता अमृत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel