बोकारो, सावन की पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को भाई-बहन के अमर प्रेम का पर्व रक्षाबंधन चास-बोकारो में पारंपरिक उल्लास के संग मनाया गया. बहना ने भाई की कलाई में बड़ी शिद्दत से धागे के रूप में प्यार बांधा. अल सुबह से ही बहन व भाई रक्षाबंधन के लिए सजधज कर तैयार थे. बहन ने इस अवसर पर अपने भाइयों की आरती उतारी, तिलक लगाया, कलाई में राखी बांधी, उनका मुंह मीठा कराया व उनके लिए ढेरों दुआएं मांगी.
भाइयों ने बहनों को उपहार दिये, सुरक्षा का लिया संकल्प
राखी को लेकर बाजार में भी काफी भीड़ दिखी. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कुछ ज्यादा हीं थी. मिठाई की दुकानों पर लंबी कतार लगी थी. भाइयों ने भी इस मौके पर बहनों को उपहार दिये. बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया. मौके पर पंडितों ने भी लोगों को राखी का धागा कलाइयों पर बांध कर धार्मिक रूप से लोगों के लंबे व सुखद जीवन की कामना की व आशीर्वाद दिया.
बहनों ने ऑनलाइन राखी व मिठाई भेजी
पर्व-त्योहार रिश्ते की डोर को मजबूती प्रदान करते हैं. बहनें कई दिनों से इसकी तैयारी में लगी थीं, जिनके भाई पास हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. जिनके भाई दूर हैं, वे बहनें कुरियर, पोस्ट द्वारा राखी भेजीं. कई ने हाईटेक जमाने का लाभ उठाते हुए ऑनलाइन राखी व मिठाई भेजी.
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समारोह का आयोजन
बोकारो, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर चार में शनिवार को रक्षाबंधन समारोह व आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ब्रह्माकुमारी बोकारो की मुख्य प्रशासिका कुसुम दीदी व माउंट आबू मधुबन से पहुंचीं सुमन दीदी ने उपस्थित अतिथि बीएसएल के अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी और उन्हें स्नेह, शुभकामनाओं और आत्मिक शक्ति का आशीर्वाद प्रदान किया. उन्होंने कहा कि यह केवल एक धागा नहीं, बल्कि विश्वास, सुरक्षा, स्नेह और आत्मिक बंधन का प्रतीक है. उन्होंने सभी को आंतरिक शक्ति, सकारात्मक संकल्प और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया. मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, एचआर इडी राज्श्री बनर्जी, फाइनेंस इडी सुरेश रंगानी, बीजीएच के सीएमओ डॉ विभूति भूषण करुणामयी, सीजीएम डायरेक्टर इंचार्ज लक्ष्मी दास, जीएम टीए – लैंड एंड स्टेट एके सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

