बोकारो, मृणालिका संस्था की ओर से शुक्रवार को सेक्टर पांच स्थित आशालता संस्थान के हेलेन केयर सभागार में सावन महोत्सव मनाया गया. उद्घाटन बोकारो महिला समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने किया. कहा कि प्रकृति और शृंगार का प्रतीक सावन महोत्सव है. महिलाओं के बीच नृत्य, संगीत और आकर्षक प्रतिस्पर्धा हुआ. मौके पर संस्थापक सदस्य किशु सिंह, शेफालिका, अतिथि अलका मानवती, अनिता सिंह, मंच संचालन अर्चना चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष वीणा सिंह ने किया. मौक पर अध्यक्ष सुचिता पांडेय, सचिव किरण मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष उषा प्रसाद, करुणा सिंह, वरीय सदस्य अमिता झा, अनिता पांडेय, उषा प्रसाद आदि महिलाएं शामिल थे.
मिथिला महिला समिति का सावन मिलन समारोह
मिथिला सांस्कृतिक परिषद की इकाई मिथिला महिला समिति का सावन मिलन समारोह गुरुवार की शाम सेक्टर चार इ स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के विद्यापति सभागार में हुई. महिलाओं ने गीत-संगीत के साथ विभिन्न प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. सिया सुंदरी प्रतियोगिता में बबीता को प्रथम स्थान, रुचि प्रेरणा को द्वितीय व बंदना झा को तृतीय स्थान मिला. डाला सजाओ प्रतियोगिता में विनिता ने प्रथम, अपर्णा झा ने द्वितीय व मीरा राय तृतीय स्थान पर रहीं. बेस्ट पर्सनालिटी ऋतु मिश्रा, बेस्ट मेहंदी अलका झा व बेस्ट सांग का पुरस्कार पूनम झा को मिला. समिति की अध्यक्ष पूनम मिश्रा व सचिव आभा झा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर शीला मिश्रा, अमिता झा, किरण मिश्रा, डॉ मंजू झा, सीमा झा, नंदा झा, बीनू चौधरी, कंचन झा, रुबी ठाकुर, अलका झा, पद्मा चौधरी, लीला झा, आशा पाठक, विनीता राय, मीरा मिश्रा, रंजना भगत, इंदिरा झा आदि उपस्थित थी.
केके सिंह कॉलोनी में महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव
कल्याण सहयोग समिति की ओर से चीरा चास केके सिंह कॉलोनी फेज 05 में शुक्रवार को सावन महोत्सव मनाया गया. महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर आंनद उठाया. मौके पर दर्जनों महिलाएं शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

