बोकारो, रेलवे सुरक्षा आयुक्त आद्रा मंडल ओम प्रसाद मोहंती के दिशा-निर्देश में चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को बोकारो रेलवे स्टेशन (बीकेएससी) से आरपीएफ बोकारो ने 2.32 किलोग्राम गांजा बरामद किया. साथ ही एक व्यक्ति सरताज अंसारी को हिरासत में लिया. जब्त किये गये गांजे की कीमत लगभग 1,16,000 रुपये बताया जाता है. आरपीएफ बोकारो के ओसी संतोष कुमार ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी, सीपीडीएस टीम और सीआइबी आद्रा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ट्रेन संख्या 17008 (सिकंदराबाद एक्सप्रेस) के कोच संख्या ए-1 में जांच की गयी. जांच के दौरान दल ने सरताज अंसारी (25 वर्ष ) को एक पिट्ठू बैग के साथ हिरासत में लिया. बैग में 2.32 किलोग्राम गांजा (कैनबिस) था, जिसे वह अनाधिकृत रूप से ले जा रहा था. सरताज अंसारी गोड्डा जिले के लेफ्टिनेंट मोहम्मद नसीम अंसारी का पुत्र है. बरामद गांजे को गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया गया. इसके अलावा, हिरासत में लिए गये व्यक्ति के साथ जब्त गांजा लिखित शिकायत के साथ जीआरपी बीकेएससी को सौंप दिया गया. इसके आधार पर जीआरपी ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

