23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : खुदीबेड़ा में विवादित स्थल से विशेष झंडा हटा कर सड़क निर्माण कराया गया

Bokaro News : पुलिस बल और दंडाधिकारी की मौजूदगी में विशेष झंडा सम्मानपूर्वक स्थानांतरित, कई महीनों से रुका था चौड़ीकरण कार्य, सीमांकन के बाद हुई स्पष्टता.

कसमार, कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा गांव में गुरुवार को उस विवाद का अंत हो गया, जो कई महीनों से गोला-नेमरा-कसमार सड़क चौड़ीकरण परियोजना के रास्ते में अटका हुआ था. कुछ ग्रामीणों ने खुदीबेड़ा के एक हिस्से को देवभूमि (ग्राम थान स्थल) बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया था. गुरुवार को प्रशासन ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया. बड़ी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी की नियुक्ति कर विवादित स्थल पर निर्माण कार्य को संपन्न कराया गया. इस दौरान विशेष झंडे को सम्मानपूर्वक स्थल से हटाकर ग्राम थान में विधिवत स्थापित किया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. मौके पर बेरमो अनुमंडल (तेनुघाट) के कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क, कसमार अंचल अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, अंचल निरीक्षक सहदेव दास, कनीय अभियंता विश्वनाथ रजक और अमर मुर्मू, तथा जिला भू-अर्जन विभाग के अमीन शरत कुमार महतो मौजूद थे. एहतियातन कसमार थाना और जिला पुलिस बल के कई जवान स्थल पर तैनात किए गए थे, ताकि विधि-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में बनी रहे. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि खुदीबेड़ा मौजा के खाता संख्या 48, प्लॉट संख्या 492 (रकबा 2.64 एकड़) और खाता संख्या 49, प्लॉट संख्या 493 (रकबा 0.04 एकड़) की भूमि गैरमजरुआ खास श्रेणी में आती है. सीमांकन रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ कि सड़क का निर्माण कार्य देवभूमि की सीमा से बाहर हो रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा इस भूमि को गलत तरीके से धार्मिक स्थल बताकर सड़क निर्माण को बाधित किया जा रहा था, जबकि रिपोर्ट के अनुसार सड़क की परिधि में देवस्थान नहीं आता. प्रशासन ने धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए विशेष झंडे को सुरक्षित स्थानांतरित कर कार्य शुरू कराया है. उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण परियोजना को अब हर हाल में पूरा किया जाएगा, क्योंकि यह क्षेत्र के विकास से सीधे जुड़ा हुआ है. इस मौके पर गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय, अंचल कार्यालय के कर्मचारी और स्थानीय रैयत भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि अब सड़क निर्माण से क्षेत्र के विकास की नई राह खुलेगी. मालूम हो कि गोला प्रखंड के बरलांगा से मुख्यमंत्री के पैतृक गांव नेमरा होते हुए कसमार तक यह पथ निर्माणाधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel