जैनामोड़, जैनामोड़ बरनवाल सेवा सदन में बुधवार को झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा महिला समिति की अध्यक्ष का चुनाव हुआ. नेतृत्व भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम बरनवाल ने किया. रांची की वीणा बरनवाल को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. वीणा बरनवाल ने सभी का धन्यवाद देते हुए समाज की सेवा करने के साथ समाजिक बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया. इस दौरान वीणा बरनवाल को पूनम बरनवाल ने स्वागत किया. पूनम बरनवाल ने कहा कि झारखंड में महिलाओं को मजबूत बनाने के लिये समिति का गठन किया जा रहा हैं. वीणा बरनवाल के नेतृत्व में महिला समाज सशक्त होंगी.
विभिन्न स्थानों से पहुंचीं थी महिलाएं
चुनाव में रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, गिरिडीह, देवघर, हजारीबाग, रामगढ़, जमशेदपुर, भुरकुंडा, पतरातु, बहादुरपुर, बालीडीह, जोधाडीह मोड़, महुदा, केंदुआ, करकेंद्र, निरसा, हरिणा, बाघमारा, कतरास, तोपचांची, चास, चंद्रपुरा, गोमो, तेलो, तुपकाडीह, फुसरो, हरलाडीह, अटका, बोकारो थर्मल, नावाडीह, चिरूडीह, बगोदर, इसरी, डुमरी, असुरबान, भेंडरा, विष्णुगढ़, तिसरी, मालदा, सरिया, कोडरमा, तिलैया, निमियाघाट, हरिहरपुर, झरिया आदि जगहों से महिलाएं पहुंची थीं.
ये थे मौजूद
मौके पर बरनवाल कल्याण न्यास जैनामोड़ के संरक्षक सदानंद प्रसाद, अध्यक्ष कवि शरण कुमार, सचिव सुरेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, किरण देवी, संयुक्त मंत्री मंजू, नीना नारायण, हेमा रानी, निशा रानी, अभिरूचि, कुशुम, सुषमा, विभा, मीना बरनवाल, अलका, संगीता, अर्चना, नीतू, रीता, कुसुम, पुष्पा, प्रेमलता, पूजा, रेखा, निधी,नीलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

