चास, मारवाड़ी पंचायत चास की ओर से गुरुवार को धर्मशाला मोड़ स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्री राणी सती दादी का 50 वां भादो महोत्सव मंगल पाठ के साथ शुरू किया गया. दादी जी का अलौकिक शृंगार कर पूजन के बाद पाठ शुरू हुआ. मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कोलकाता की मंगल पाठ वाचिका देविका बाजोरिया ने महिलाओं को मंगल पाठ कराया. श्रीमती बाजोरिया ने दादी जी के जन्म से विवाह व सती होने तक की गाथा का बखान किया. संकट हारी मंगल कारी विनती करियो रे, दादी नाम जपियो रे, एक तेरा ही सहारा दादी मां, दादी की कृपा जिस पर भी रहती है, उसके घर में सुख की गंगा बहती है. जैसे भक्ति गीतों पर मारवाड़ी महिलाएं खूब झूमी और दादी जी से सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद मांगा.
चेकपोस्ट से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक निकली शोभायात्रा
श्रद्धालुओं ने चेकपोस्ट से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक शोभायात्रा निकालकर 111 मीटर की चुनरी श्री राणी सती दादी को अर्पण किया. चुनरी अर्पण के पूर्व शोभायात्रा का मारवाड़ी समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शाम को ज्योत का कार्यक्रम हुआ, जिसमें समाज के सभी लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
22 अग्रस्त को प्रातः मंगला आरती व मावस की धोक के साथ दूसरे दिन का कार्यक्रम शुरू होगा. आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा. रात्रि में ज्योत एवं भजन कीर्तन का आयोजन होगा. कोलकाता के मशहूर भजन गायिका मोहिनी केडिया, रायपुर के भजन गायक अमन अग्रवाल और सरायकेला के भजन गायक शिवम चौधरी भक्ति भजनों की प्रस्तुति देंगे. 23 अगस्त को सुबह मंगला आरती, मावस की धोक, प्रसाद वितरण व पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हैं सदस्य
महोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए मारवाड़ी पंचायत द्वारा मनोज अग्रवाल, लाला पोद्दार, सुशील गर्ग एवं मनोज मानकासिया को महोत्सव का संयोजक बनाया है, जिनके नेतृत्व में भक्तजनों की टीम एवं मारवाड़ी पंचायत चास, मारवाड़ी सम्मेलन चास बोकारो, मारवाड़ी महिला समिति, श्याम दीवाने, मारवाड़ी युवा मंच उड़ान शाखा, मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

