9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : भाई-बहन के प्रेम व सुरक्षा का प्रतीक पर्व है रक्षाबंधन

Bokaro News : रक्षाबंधन को लेकर जिले में उत्साह, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी पूरी, वक्ताओं ने पर्व के महत्व के बारे में बताया.

बोकारो, नौ अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जायेगा. इसको लेकर बाजारों में रौनक है. वहीं घरों में भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके पूर्व शुक्रवार को जगह-जगह रक्षाबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने पर्व के महत्व के बारे में बताया. कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम व सुरक्षा का प्रतीक पर्व है.

रोटरी क्लब ने मानव सेवा आश्रम में मनाया पर्व

रोटरी क्लब चास ने शुक्रवार को सेक्टर पांच स्थित मानव सेवा आश्रम के असामान्य बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया. अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम व सुरक्षा का प्रतीक पर्व है. सचिव श्वेता रस्तोगी ने कहा कि रोटरी ने बच्चों को राखी बांधी व मिठाइयां बांटी गयी. आश्रम के संचालक राजेश प्रसाद ने बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाने पर रोटरी का आभार व्यक्त किया. मौके पर पूनम अग्रवाल, अर्चना सिंह, ललिता चोपड़ा, कुमार अमरदीप, बिनोद चोपड़ा, प्रेम शंकर सिंह, लावण्या रस्तोगी आदि मौजूद थे.

रोटरी मिडटाउन कपल्स ने सीआरपीएफ जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से शुक्रवार को 26वीं बटालियन सीआरपीएफ जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया. क्लब की महिला सदस्यों ने जवानों की कलायी पर राखी बांधकर भाईचारे, स्नेह और सुरक्षा के पवित्र बंधन को मजबूत किया. अध्यक्ष मिनी स्टीफन कपूर, सचिव मोहित अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता साजन कपूर ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स सेवा, सहयोग और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है. अंत में जवानों को उपहार और मिठाई देकर उनका सम्मान किया गया. मौके पर शिव अग्रवाल, अमिषा अनूप अग्रवाल, साक्षी मोहित अग्रवाल, कविता विकास जैन, वंदना दिलीप गुप्ता, प्रज्ञा अजीत तिवारी, उमा संजीव तरेहान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel