Bokaro News : बोकारो जिला प्रशासन की ओर से पेटरवार में जतरा कार्यक्रम का किया गया आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके अतिथि. पेटरवार, बोकारो जिला प्रशासन की ओर से झारखंड के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर में शुक्रवार को पेटरवार में जतरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्य के पेयजल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद, उपायुक्त अजय नाथ झा, डीडीसी शताब्दी मजूमदार आदि जिला के पदाधिकारियों ने पेटरवार के बुंडू वीर जंगल में पूजा-अर्चना कर जतरा कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रखंड परिसर में योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि रजत जयंती वर्ष में राज्य को बेहतर, ऐतिहासिक व समृद्ध बनाने के लिए सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आयोजित जतरा कार्यक्रम बुंडू वीर जंगल से शुरू होकर तनुचौक, बाजार टांड़, नया बस पड़ाव होते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंचा. इस बीच मुख्य चौक पर मुख्य अतिथि मंत्री, उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारी मांदर की थाप पर थिरके. आदिवासी महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत-नृत्य का प्रदर्शन किया. मौके पर जिला के उप विकास आयुक्त सहित जिला व विभिन्न प्रखंडों के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य मनोहर मुर्मू, जिला अध्यक्ष रतन मांझी, जिला सचिव मुकेश कुमार महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष हीरा लाल मांझी, मनोज टुडू, प्रकाश महतो, दामोदर ठाकुर सहित काफी संख्या में पुरुष-महिला व पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

