21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जयंती पर याद किये गये राष्ट्रपति डॉ वीवी गिरि

Bokaro News : दसनामी गोस्वामी समाज ने चास में किया आयोजन, डॉ वीवी गिरि व आदिगुरु शंकराचार्य की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.

बोकारो, चास स्थित एक होटल के सभागार में सोमवार को दसनामी गोस्वामी समाज बोकारो की ओर से देश के चौथे राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ वीवी गिरि जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्ष अनिमेष गिरि, सचिव नंदकिशोर विद्यार्थी, उपाध्यक्ष अनिल गिरि कोषाध्यक्ष रंजन गिरि, संयोजक निरजानंद गिरि, कार्य सारिणी सदस्य निकेश गिरि व संतोष गिरि ने डॉ वीवी गिरि व आदिगुरु शंकराचार्य की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. अध्यक्षता कर रहे अनिमेष गिरि ने डॉ गिरि के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज के विकास में उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया. बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता वासुदेव गोस्वामी ने गोस्वामी समाज के सक्रिय सदस्यों की सहृदय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है. वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत गिरि ने मेधावी और जरूरतमंद बच्चों को हरसंभव मदद करने की बात कही. कार्यक्रम को राजेश भारती, नंदकिशोर विद्यार्थी, अनिल गिरि, निकेश गिरि ,मिथलेश गिरि, संतोष गिरि हरेंद्र भारती, प्रवीण गोस्वामी संगीता पुरी, एससी गोस्वामी ने भी संबोधित किया. कोर कमेटी ने बैठक कर सर्वसम्मति से चंद्रपुरा निवासी शिक्षिका संगीता पुरी को बोकारो जिला महिला अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की. धन्यवाद ज्ञापनरणजीत गिरि व संचालन जीतेश गिरि ने किया. इससे पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर नवल गिरि, कौशल भारती, गौतम गिरि, भूपेश गिरि, राम भरोसे गिरि, जयोतिरमनी गिरि, एसबी भारती, किरन गिरि, सुजीत भारती, वकील गिरि, गुप्तेश्वर गिरि, कल्पना गिरि, हेवंती देवी, साक्षी गिरि, अंजलि कुमारी गिरि आदि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel