कसमार, कसमार में कुछ वर्षों से श्री श्री गणेश महोत्सव पूजा समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ आयोजित किया जा रहा है. इस बार भी समिति ने विविध कार्यक्रमों के साथ भव्य आयोजन की रूपरेखा तय की है.
27 से शुरू होगी पूजा-अर्चना
समिति के सदस्यों ने बताया कि 27 अगस्त को सुबह आठ बजे संकल्प ध्वजारोहण, वेदी स्थापना, गणपति स्थापना, आवाह्न, प्राण प्रतिष्ठा, पूजन-अर्चन, आरती और प्रसाद वितरण होगा. 28 अगस्त को सुबह नौ बजे वेदी पूजन, शाम छह बजे आरती व प्रसाद वितरण, रात आठ बजे डांस प्रतियोगिता होगी. 29 अगस्त को सुबह नौ बजे विशेष गणेश पूजन, आरती और प्रसाद वितरण तथा शाम आठ बजे भजन संध्या होगी. 30 अगस्त सुबह नौ बजे वेदी पूजन, गौरी आवाह्न और पूजन होगा. रात नौ बजे से भक्ति जागरण का आयोजन होगा. बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार मछुआ मुख्य अतिथि होंगे. 31 अगस्त को सुबह से वेदी पूजन, गणेश पूजन, हवन, पूर्ति एवं आरती महाप्रसाद वितरण (भंडारा) होगा. दिन में झांकी, जागरण टीम और डांस प्रतियोगिता होगी. एक सितंबर को संध्या में प्रतिमा विसर्जन होगा.
समिति का पुनर्गठन
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति का पुनर्गठन किया गया है. अध्यक्ष- सूरज तोगड़िया हिंदू, उपाध्यक्ष- राकेश रंजन व प्रीतम मिश्रा, सचिव – विष्णु जायसवाल, उप सचिव – मेघनाथ गोस्वामी, कोषाध्यक्ष- कुशल जायसवाल, संरक्षक – रजत मिश्रा तथा सदस्य – मंजीत जायसवाल, उमाशंकर, अशोक गणेश, हरिशंकर, मुन्ना गणेश, अनीश, गौतम, प्रीतम, बंटी, उपेंद्र, प्रतीक, सौरभ, ऋतिक, करण, अनमोल, अंकित, विश्वनाथ, टिंकू गणेश, धनंजय बनाये गये हैं. अध्यक्ष सूरज तोगड़िया ने बताया कि इस बार गणेश महोत्सव के अवसर पर मेला और मीना बाजार भी लगाया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों और बच्चों में खासा उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

