8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना योजना : 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी

Bokaro News : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के स्टेट हेड ने कहा : मई 2016 में शुरू हुई योजना में अबतक 10.33 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हुआ है जारी.

बोकारो, भारत सरकार ने 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी दी है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित व किफायती ईंधन देने का प्रयास होगा. यह बातें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के स्टेट हेड सौरभ चंद्रा ने कही. श्री चंद्रा शुक्रवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री चंद्रा ने कहा कि मई 2016 में शुरू हुई योजना में अबतक 10.33 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी हुआ है.

2024-25 में 4.47 रिफिल प्रति वर्ष का रहा दर

श्री चंद्रा ने बताया कि लाभार्थियों के बीच एलपीजी की खपत लगातार बढ़ रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह 4.47 रिफिल प्रति वर्ष है, जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में 3.01 थी. श्री चंद्रा ने बताया कि तेल विपणन कंपनियां विस्तार के तहत नामांकित होने वाले सभी लाभार्थियों को एलपीजी स्टोव व पहली रिफिल मुफ्त प्रदान करेंगी. किसी भी एलपीजी वितरक या pmuy.gov.in पर ऑनलाइन व सामान्य सेवा केंद्र के जरिये आवेदन किया जा सकता है. मौके पर महाप्रबंधक वीणा कुमारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel