बोकारो, असमिया व महाराष्ट्र के खूबसूरत नृत्य, सावन के नृत्य व गान, नृत्य नाटिका व गीत की प्रस्तुति के साथ महिला समिति बोकारो का 61वां स्थापना दिवस कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मना. आयोजन बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास स्थित मेन ऑडिटोरियम में हुआ. मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि समिति समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है. मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने बेस्ट वर्कर्स अवॉर्ड दिया.सभी प्रतिभागियों व समिति की सदस्याओं को शुभकामनाएं दी.
समाज हित में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं : अनीता तिवारी
महिला समिति अध्यक्ष अनीता तिवारी ने समिति की ओर से किये जा रहे कार्यों को साझा किया. कहा कि समाज हित में समिति की ओर से कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. संचालन व रूपरेखा सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार ने किया. सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी द्वारा स्वरबद्ध तरीके से अध्यक्ष के कार्यकाल में हुई गतिविधियों की झलकियां दिखायी गयी, जिसकी सभी ने सराहना की.
बालमंदिर व सौरभ शिशु मंदिर की छात्राओं ने दी प्रस्तुति
समिति की ओर से संचालित दो विद्यालय बाल मंदिर व सौरभ शिशु मंदिर की छात्राओं ने असमिया व महाराष्ट्र के नृत्य प्रस्तुत किये. सुरभि मसाला केंद्र की वर्कर्स ने सावन के नृत्य व गान व स्वावलंबन उद्योग केंद्र की वर्कर्स ने नृत्य नाटिका व गीत की प्रस्तुति दी. महिला समिति की उपाध्यक्ष ने केक काटा. समापन सचिव ऋचा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया, उपाध्यक्ष अंजलि तिवारी, उप सचिव रूपांशी श्रीवास्तव, सुरभि प्रभारी अनिशा झा, सिलाई प्रभारी प्रीति राजेश, विद्यालय प्रभारी नीतू सुनीत व आशा राज, समिति सदस्या कल्पना वर्मा, समिता मोहंती व यामिनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी के साथ अधिशासी निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक, सीनियर ऑफिसर्स, मेंबर्स, टीचर्स, छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

