बोकारो, चास प्रखंड बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता महावीर सिंह चौधरी ने कहा कि बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जिस संकल्प, संवेदनशीलता व गति से बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विकास को दिशा दी है, उसने वर्षों की उपेक्षा को पीछे छोड़ एक नयी शुरुआत का मार्ग प्रशस्त किया है, लेकिन विकास की यह रफ्तार कुछ लोगों की बेचैनी का कारण बन गयी है. विपक्षी विकास को देख कर बौखला गये हैं. ये बातें श्री चौधरी ने बोकारो परिसदन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन को प्रत्यक्ष रूप से देख रही जनता
श्री चौधरी ने कहा कि बोकारो की जनता जागरूक हो रही है. क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन को प्रत्यक्ष रूप से देख रही है, लेकिन, पूर्व विधायक जानता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. श्वेता सिंह के कार्यकाल में उपलब्धियां और भावी योजनाओं को देखकर पूर्व विधायक तिलमिला उठे हैं. बोकारो की बहुप्रतीक्षित मांग बोकारो हवाई अड्डा से हवाई सेवा अगले चार माह में शुरू हो जाएगी. वर्षों से लंबित चास जलापूर्ति योजना फेज 2 का सफल ट्रायल हुआ है, इसी माह में इससे नियमित वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा. चास में छह माह के भीतर अंडरग्राउंड सीवेज का काम शुरू कर दिया जाएगा. महावीर चौक चीरा चास तक 40 फुट चौड़ी नयी सड़क की डीपीआर बन रहा है.
इन्होंने किया संबोधित
अनिता रजवार ने कहा कि श्वेता सिंह के नेतृत्व में बोकारो राज्य स्तर पर अमिट छाप छोड़ रहा है, वहीं कुछ लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाह रहे हैं. मनोज राय ने कहा कि ये तो विकास का ट्रेलर है, पूरी पांच साल की फिल्म अभी बाकी है. पूर्व विधायक जो कमियां गिनाते रहे हैं, हम उपलब्धियां की ईंट पर विकास की एक एक मंजिल चढ़ाते रहेंगे.
ये थे मौजूद
मौके पर राढु राय, अंबुज महतो, शिबू सोरेन, दुर्गा सोरेन, पवन झा, खालिद खान, कुंज बिहारी पाठक, विद्या सागर सिंह, योगेश्वर महतो, सरोज यादव, रेनू देवी रौनक, रवि कुमार, सुमित दास, जयदेव दुबे, लाल मोहन शर्मा, लाल मोहम्मद अंसारी, जनार्दन देवघरिया, शाहिद राजा, गौतम राय, आशा देवी, उत्तम गोप, राकेश राय, संजय प्रजापति व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

