14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चिकित्सा प्रभारी ने चिकित्सक को किया शो-कॉज

Bokaro News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में खुद की जगह किसी अन्य युवक से ड्यूटी कराने का मामला.

कसमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमार में पदस्थापित महिला चिकित्सक डॉ रेखा कुमारी द्वारा अस्पताल में खुद रात्रि पाली ड्यूटी करने की बजाय किसी अन्य युवक से ड्यूटी कराने के मामले में चिकित्सा प्रभारी ने उन्हें कारण बताओ (शो-कॉज) नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर स्पष्ट जवाब देने को कहा है. मामला 16 अगस्त की रात का है. शो-कॉज में ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित खबर का हवाला दिया गया है. चिकित्सा प्रभारी ने डॉ रेखा को लिखा है कि 16 को उनकी रात्रि ड्यूटी थी, लेकिन आरोप है कि उस दिन रात्रि ड्यूटी में नहीं थीं. बल्कि अपनी सेवा की जगह किसी दूसरे युवक को ड्यूटी पर लगाई हुई थी, जिसके कारण इतना हंगामा हुआ. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने डॉ रेखा कुमारी को भेजे शो कॉज में कहा है कि यदि वे अपनी अनुपस्थिति और युवक को अवैध रूप से ड्यूटी में लगाने के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देती हैं, तो मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण ने भी इस मामले में डॉ रेखा कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है. मालूम हो कि यह गड़बड़ी तब सामने आयी थी जब पूर्व मुखिया व झामुमो नेता सिकंदर कपरदार अपने साथियों के साथ एक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉ रेखा कुमारी की जगह युवक को ड्यूटी करता देख जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राहुल कुमार मुंडा बताया और स्वीकार किया कि वह डॉ रेखा की जगह ड्यूटी कर रहा है. पूछताछ में वह यह नहीं बता पाया कि किस आदेश पर वह अस्पताल की सेवा में लगा है. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में जुट गयी और हंगामा होने लगा. युवक पूछताछ से बचने के लिए अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर जाकर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अगले दिन सुबह फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel