20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : श्रम सुधार कानून पूर्णतया श्रमिक विरोधी : एएम परेरा

Bokaro News : बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन झारखंड प्रदेश का त्रैवार्षिक सम्मेलन, सत्र 2025-28 के लिए नयी कार्यकारिणी का चुनाव, दिनेश झा लल्लन बने महासचिव

बोकारो, बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन झारखंड प्रदेश का आठवां त्रैवार्षिक सम्मेलन का समापन सेक्टर पांच स्थित एनआइपीएम हॉल में रविवार को हुआ. फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के अखिल भारतीय अध्यक्ष एएम परेरा ने सत्र को संबोधित किया. कहा कि श्रम सुधार कानून पूर्णतया श्रमिक विरोधी है. श्रम सुधार के नाम पर केंद्र सरकार श्रमिकों के संघर्ष से उनके हितार्थ बने कानूनों को चार लेबर कोड में समाहित कर अधिकारों पर कुठाराघात करने का प्रयास कर रही है. कहा कि हम सरकार के श्रमिक विरोधी प्रयासों का अंतिम दम तक विरोध करेंगे. फेडरेशन उपाध्यक्ष बीकर बहादुर ने भी श्रम सुधार कानून का विरोध किया. इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत बैंक ऑफ इंडिया बोकारो स्टील सिटी शाखा सेक्टर चार से जुलूस निकाल कर की गयी. सभी प्रतिभागी प्रतिनिधि व पर्यवेक्ष सभा स्थल शैलेश सभागार एनआइपीएम हॉल सेक्टर 5 पहुंचे.

लिपिक व अधीनस्थ संवर्ग में कर्मचारियों की बहाली जरूरी

महासचिव दिनेश झा लल्लन ने विस्तार से वर्तमान विषम परिस्थितियों की चर्चा की. कहा कि आज अधिकांश समस्याओं का मूलभूत कारण बैंक की शाखाओं व कार्यालयों में कर्मचारियों की अत्यधिक कमी का होना है. जब तक समुचित संख्या में लिपिक व अधीनस्थ संवर्ग में कर्मचारियों की बहाली नहीं होती है, तब तक ना ही कर्मचारियों को तनावपूर्ण कार्य स्थल से मुक्ति मिलेगी. ना ही उनकी व्यक्तिगत समस्याओं से उन्हें निजात मिलेगा. ना ही संतोषजनक ग्राहक सेवा संभव हो सकेगा. बैंकों में बहाली नहीं करने के पीछे बैंकों को यूनियन मुक्त करना है. संचालन एसएन दास व धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार ने किया.

कई प्रस्ताव किये गये पारित

सम्मेलन में बैंक में बढ़ रहे अशोध्य ॠण की बेहतर वसूली, कथित बैंकिंग सुधार को जनोन्भुखी व कर्मोन्मुख बनाने, श्रम सुधार कानूनों के श्रमिक विरोधी प्रावधानों को खत्म करने, बैंकों में कैजुअल व संविदा पर करवाये जाने वाले कार्य संस्कृति को समाप्त करने, कर्मचारियों को देय उचित लाभांश में भेदभाव को समाप्त करने, ग्राहक सेवा में सुधार करने के लिए यथोचित कदम उठाने आदि से संबंधित प्रस्ताव को पास किया गया.

जीसी सिन्हा चेयरमैन व एसके यादव अध्यक्ष

आगामी तीन वर्षों 2025-28 के लिए नयी कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. इसमें दिनेश झा लल्लन पुनः तीन वर्षों के लिए महासचिव बने. जीसी सिन्हा चेयरमैन, एसके यादव अध्यक्ष, उमेश कुमार दास उप महासचिव, सिद्धेश नारायण दास उप महासचिव, राकेश मिश्रा संगठन सचिव, प्रदीप कुमार कोषाध्यक्ष, आंचल शाह दो सहायक महासचिव चयनित हुए. सम्मेलन में सैकड़ों प्रतिनिधियों व पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel