बोकारो, संयुक्त आदिवासी परिवार बोकारो झारखंड की ओर से शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस पर दिशोम जाहेर गढ़ सेक्टर चार से बिरसा मुंडा चौक नया मोड़ तक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस नयामोड़ बिरसा मुंडा चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. यहां पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी व गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने दिशोम गुरु व बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने गुरुजी के संघर्ष व आदिवासी समाज के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि बीएसएल मानव संसाधन से इडी राजश्री बनर्जी, फाइनेंस से इडी रंगानी, नगर सेवा भवन के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक लक्ष्मीकांत दास, महाप्रबंधक जितेन हांसदा, महाप्रबंधक जोन तपन कोनगाड़ी, संपर्क अधिकारी शिप्रा हेंब्रम, सामाजिक अगुवा योगों पूर्ति शामिल हुए. सभी ने भगवान बिरसा मुंडा व दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके संघर्ष, आदिवासियों के हक अधिकार के संरक्षण के लिए उनके योगदान को याद किया.
ये थे शामिल
मौके पर महावीर मरांडी, काली मांझी, प्रवीण किस्कू, पवन उरांव, विनय उरांव, अमन बास्की, विल्सन कोनगाड़ी, रबींद्रनाथ हांसदा, मनोहर तिर्की, जय मंगल उरांव, अजय मरांडी, संजय उरांव, कृष्णा सोरेन, सुरेश मुर्मू, लक्ष्मण मुर्मू, कुलदीप तिर्की, विनोद उरांव, जगन्नाथ मुर्मू, राकेश कुमार, जेसी मिंज, दुर्गा मांझी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

