बोकारो, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर -12 इ 1265 में चोरों ने मंगलवार की रात चोरी हो गयी. लगभग ढ़ाई लाख के आभूषण सहित अन्य सामान लेकर चोर चंपत हो गये. इसका खुलासा गुरुवार को आवासधारी के आने पर हुआ. आवासधारी सुजीत कुमार दास बाहर गये हुए थे. सूचना मिलने पर बालीडीह में रहने वाले रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद सेक्टर 12 थाना को सूचित किया. चोरों ने आलमीरा तोड़ कर सामान को घर में बिखेर दिया.
नकद राशि व बैंक का चेकबुक भी ले गये चोर
सुजीत कुमार ने सेक्टर 12 थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा है कि पूरे परिवार के साथ 23 जून को बोकारो से बाहर अपनी बहन के यहां घरेलू कार्यक्रम में गये थे. इसी दौरान घर में चोरी हाे गयी. आलमीरा में रखे सभी जेवरात की चोरी कर ली गयी. इसका मूल्य तकरीबन दो लाख 60 हजार के आसपास है. इसके अलावा चोर नकद राशि व बैंक का चेकबुक भी ले गये. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
एसपी से मिला आजसू का प्रतिनिधिमंडल
बोकारो, आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सोशल मीडिया पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ फैलाये जा रहे झूठे, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सचिव लक्ष्मण प्रताप सिंह उर्फ बुच्चू सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक महतो, जिला उपाध्यक्ष अनिल झा, जिला सचिव बंकू बिहारी सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

