24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जैक : बोकारो के 44 केंद्रों पर हाेगी 11वीं बोर्ड की परीक्षा

Bokaro News : विज्ञान में 4980, वाणिज्य में 1551 व कला में 15809 तक कुल 22 हजार 340 परीक्षार्थी शामिल होंगे, प्रशासनिक तैयारियां पूरी.

बोकारो, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 20 मई से 22 मई तक बोकारो जिले के 44 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा में विज्ञान में 4980, वाणिज्य में 1551 व कला में 15809 तक कुल 22 हजार 340 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. केंद्राधीक्षकों और वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक दस्तावेज ओएमआर शीट, रोल शीट व उपस्थिति पत्रक केंद्रवार और पालीवार केंद्रों पर भेजकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 10:45 बजे से और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शुरू होगी. विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जायेंगे, जिनके उत्तर छात्रों को ओएमआर शीट पर अंकित करने होंगे. सभी विषयों के लिए 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे, जबकि 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जायेगा. यह मूल्यांकन स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में जैक को भेजा जायेगा और 23 से 31 मई के बीच वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. परीक्षा के दौरान नकल पर रोक लगाने को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, फ्लाइंग स्क्वायड एवं अतिरिक्त वीक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. परीक्षा समाप्त होते ही ओएमआर शीट जैक कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि जैक की यह परीक्षा केंद्रीय बोर्ड (सीबीएसइ) की तुलना में थोड़ी विलंब से हो रही है, लेकिन इसकी तैयारी और पारदर्शिता पर प्रशासन का पूरा जोर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel