बोकारो, स्वच्छ भारत अभियान के तहत डालमिया भारत लिमिटेड की सीएसआर शाखा डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) ने बोकारो जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया. अभियान का विषय ‘क्लीन इंडस्ट्रियल जोन इनिशिएटिव’ था. अभियान डीसीबीएल बोकारो प्लांट परिसर व आसपास के क्षेत्रों में चला. सुनील कुमार के भुसारी (यूनिट हेड, डीसीबीएल बोकारो), प्रीतम राज (जिला परियोजना अधिकारी-नमामि गंगे, बोकारो), आशीष कुमार महतो (ब्लॉक परियोजना अधिकारी-नमामि गंगे, बोकारो) व अमित कुमार (जिला अधिकारी, यूनिसेफ, बोकारो) शामिल थे. श्री कुमार ने कहा कि डालमिया भारत में सस्टेनेबिलिटी व समाज की भलाई हर काम का मुख्य आधार है. अभियान का उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में 50 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड (डीसीबीएल) के अधिकारी व कर्मचारी के साथ जिला प्रशासन, बोकारो के प्रतिनिधि शामिल थे. अभियान के दौरान सड़क की सफाई, डिवाइडर पर पेंटिंग करना व औद्योगिक क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाने के लिए झाड़ियों की सफाई जैसे कार्य किये गये. लोगों को स्वच्छता बनाए रखने व सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट के महत्व को समझाने के लिए जागरूकता सत्र भी आयोजित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

