कसमार, कसमार प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में झारखंड स्थापना दिवस के रजत पर्व को लेकर जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच, सिंहपुर बोकारो की ओर से एक सप्ताह तक जागरूकता कार्यक्रमों की शृंखला चलायी गयी. हिसीम, मुरहूलसूदी, सिंहपुर, खैराचातर, टांगटोना, बगदा, मंजूरा, दुर्गापुर, मधुकरपुर, बरईकला, कसमार, गर्री, पोंडा, दांतू और सोनपुरा पंचायतों में कलाकारों ने घूम-घूमकर गीत, संगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये. जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बोकारो के सहयोग से आयोजित इन कार्यक्रमों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के बारे में लोगों को सरल और मनोरंजक शैली में जानकारी दी गयी. कलाकार बिनोद महतो रसलीन, अशोक महतो, हरी महतो, राजेश मुर्मू, प्रेमचंद कालिंदी, बसंती कुमारी, सोनी कुमारी, आंचल कुमारी, प्रभा कुमारी, नीलम कुमारी और अन्य कलाकारों की प्रस्तुति ने ग्रामीणों को आकर्षित किया. संस्थान के निदेशक विनोद महतो रसलीन ने बताया कि 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक कसमार प्रखंड की सभी पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर आयोजित होंगे, जहां सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों को दिया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान करने का भी प्रयास किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

