10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रशिक्षण के लिए आइआइटी अटल इनोवेशन सेंटर धनबाद जायेंगे बीएसएल दीक्षा के प्रशिक्षु

Bokaro News : दीक्षा व आइआइटी के बीच प्रशिक्षण सहयोग की पहल, आइआइटी अटल इनोवेशन सेंटर धनबाद की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर व प्रबंधक ने किया दौरा.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट व डालमिया भारत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित बोकारो दीक्षा स्किल डेवलपमेंट सेंटर में आइआइटी (आइएसएम) अटल इनोवेशन सेंटर धनबाद की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आकांक्षा सिन्हा, प्रबंधक चमेली चौधरी व संजय मोदक ने दौरा किया. टीम ने केंद्र की प्रशिक्षण संरचना, उपलब्ध संसाधनों, अत्याधुनिक सुविधाओं व संकाय की ओर से अपनायी जा रही शिक्षण पद्धतियों का अवलोकन किया. अटल इनोवेशन सेंटर की टीम ने बोकारो दीक्षा की प्रशिक्षण अवसंरचना व गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था की सराहना की. दौरे के दौरान यह निर्णय लिया गया कि बोकारो दीक्षा के प्रशिक्षुओं को एक सप्ताह के शिक्षक प्रशिक्षण व औद्योगिक नवाचार अनुभव के लिए आइआइटी आमंत्रित किया जायेगा.

युवाओं के कौशल विकास और रोजगार-सृजन में दीक्षा के योगदान की सराहना

गौरतलब है कि अटल इनोवेशन मिशन भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य देश में नवाचार, उद्यमिता व नवाचार-आधारित पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करना है. दीक्षा और अटल इनोवेशन सेंटर की टीम के बीच भविष्य में सहयोग को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक सहमति बनी. प्रस्तावित सहयोग में आइआइटी के विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण व औद्योगिक अवलोकन के लिए बोकारो दीक्षा भेजना, साथ ही दोनों संस्थानों के बीच शिक्षक आदान-प्रदान कार्यक्रम शुरू करना शामिल है. टीम ने स्थानीय युवाओं के कौशल विकास और रोजगार-सृजन में दीक्षा के योगदान की सराहना करते हुए इसे एक उत्कृष्ट, प्रभावशाली और अनुकरणीय सीएसआर मॉडल बताया.

बोकारो व आसपास के युवाओं के लिए नयी संभावनाओं का प्रमुख केंद्र बना दीक्षा

टीम सदस्यों ने यह भी उल्लेख किया कि झारखंड में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का इतना सशक्त और परिणाम-उन्मुख स्वरूप कम ही देखने को मिलता है. उल्लेखनीय है कि आज दीक्षा स्किल डेवलपमेंट सेंटर बोकारो एवं आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए नई संभावनाओं का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है. केंद्र में इलेक्ट्रिशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशनशिप असिस्टेंट, सोलर तकनीशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर और डेटा ऑपरेटर जैसे रोजगारपरक ट्रेडों में अल्पावधि, सरकारी मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं.

युवाओं ने प्राप्त किया रोजगार

केंद्र से प्रशिक्षित अनेक युवाओं ने देश के कोने-कोने सहित बोकारो के प्रतिष्ठित अस्पतालों एवं संस्थानों में रोजगार प्राप्त किया है. इस अवसर पर प्रस्तावित एनआइइसी-2025 कार्यक्रम की आयोजन समिति के सदस्य शशि भूषण, एके झा, एके सिन्हा, सूरज कुमार, अरविंद कुमार, सुमित बावरी, रविकांत ठाकुर, बोकारो दीक्षा के प्राचार्य उमेश प्रसाद व टीम के सदस्य प्रभात सिंह, परमेश्वर महतो, मनोज कुमार, रामानुज शर्मा, लक्ष्मी कुमारी, मदन कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel