बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र में सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को संयंत्र प्लांट प्लाजा रोड पर मानव शृंखला का आयोजन हुआ. पहल का उद्देश्य कर्मियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता को सुदृढ़ करना व कार्यस्थल पर सुरक्षा को कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग बनाना था. अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन ने सुरक्षित कार्य परिवेश सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत व सामूहिक प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने का आह्वान किया. प्रतिभागियों ने सुरक्षा संदेश व नारा से युक्त तख्तियों के माध्यम से सड़क व कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति सतर्कता व जिम्मेदारी का संदेश दिया. बताते चलें कि बीएसएल में सुरक्षा प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रत्येक विभागीय सुरक्षा अधिकारी के साथ तीन अनधिशासी कर्मचारियों को जोड़ा गया है, जो सुरक्षा संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन व निगरानी में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे, विभिन्न विभागों के सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मी, अनुबंधों के अंतर्गत कार्यरत सुरक्षा पर्यवेक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ठेका श्रमिकों ने भाग लिया.
सुरक्षा अनुपालन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को मिला सेफ्टी-अवॉर्ड
बीएसएल के परियोजना डिवीजन में ‘सेफ्टी अवॉर्ड कार्यक्रम’ का आयोजन परियोजना डिवीजन के कांफ्रेंस हॉल में किया गया. शुरुआत अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीश सेनगुप्ता ने किया. श्री सेनगुप्ता ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को कार्यस्थल पर अपने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का नियमित व सही उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने रोको-टोको संस्कृति को अपनाने व कार्यस्थल की हाउस कीपिंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने खतरों की पहचान व जोखिम मूल्यांकन की तकनीक को समझने व कार्य के दौरान व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाने की महत्ता के बारे में बताया. सुरक्षा के प्रति जागरूक व उत्कृष्ट 10 कर्मियों को सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त सुरक्षा विषयक स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारों के साथ 15 सांत्वना पुरस्कार दिया गया. संचालन महाप्रबंधक (परियोजना-सुरक्षा) राजेश शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (परियोजना-सुरक्षा) कौशल किशोर ने किया. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) पीएच शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना खान) हेमू टोप्पो सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, परियोजना-सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

