बोकारो, झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ व आम आदमी पार्टी की ओर से मंगलवार को बोकारो समाहरणालय के पास प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के नाम से नौ सूत्री ज्ञापन उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार को सौंपा गया. वक्ताओं ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जिन मीट दुकानदारों की दुकानें तोड़ी गयी हैं या जिन्होंने स्वयं ही व्यवसाय बंद कर दिया है, उन्हें पुनर्वासित किया जाये. साथ ही बेघर लोगों को बसाया जाये. सदमे से मृत युवक ओम कुमार के परिवार को मुआवजा दिया जाये. बेघर हुए गरीबों को सरकारी सहायता मिले. आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि महासंघ व आम आदमी पार्टी हवाई अड्डा समेत अन्य विकास कार्य का विरोधी नहीं है. संघ के जिलाध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय रजक, उपाध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर, करीमन पासवान, शंभु कुमार, आआप के जिला प्रभारी अरविंद विकास, केएपी वर्मा, सुनीता देवी, राजू कुमार, धर्मपाल व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

