बोकारो, चाइबासा में प्रशासन की ओर से ग्रामीणों पर की गयी लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी बोकारो जिला ने बुधवार को पुतला दहन कार्यक्रम किया. महावीर चौक चास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने किया. श्री राय ने कहा कि 27 अक्टूबर को चाइबासा के तांबो चौक के पास शहर में नो इंट्री की मांग पर हेमंत सरकार के इशारों पर प्रशासन ने निहत्थे जनता पर देर रात बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले दागे गये. हेमंत सरकार जनता की आवाज से घबराकर दमन के रास्ते पर चल पड़ी है. तानाशाही रवैया अपनाने वाली यह सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को अपराधियों की तरह ट्रीट कर रही है, जो लोकतंत्र पर सीधा हमला है. भाजपा ने चेतावनी दी कि यदि हेमंत सरकार ने दमनकारी रवैये को बंद नहीं किया, तो पार्टी सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन करेगी. राज्य की जनता दमन नहीं, सम्मान चाहती है और भाजपा जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. वहीं चास में अपराधियों द्वारा आइआरबी जवान अजय यादव की हत्या का भी भाजपा ने विरोध किया. मौके पर संजय त्यागी, शंकर रजक, अमर स्वर्णकार, विक्की राय, विक्रम महतो, डॉ परिंदा सिंह, झंटू दे, माथुर मंडल, कर्मचंद गोप, गोपाल शाह, उदय सिंह, ब्यास रॉय, प्रदीप सिंह, प्रभात, गोपी, त्रिलोचन झा, अरविंद राय, हराधन झरियत, उदय सिंह, आशीष कुमार, राजेश घोसाल, राजू गोस्वामी, प्रभात महतो व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

