जैनामोड़, जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सीओ प्रणव ऋतुराज, बीडीओ सीमा कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मुश्ताक, विधायक के निजी सचिव विनोद महतो ने किया. सीओ ने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का एक महत्वपूर्ण कार्य है और हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए. वहीं प्रभारी डॉक्टर मुश्ताक ने कहा कि ऐसे आयोजन रक्त की उपलब्धता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता भी फैलाते हैं. शिविर में सर्वप्रथम डॉ राजेश कुमार ने रक्तदान कर दूसरे को भी प्रेरित किया. शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया. आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बलराम तिवारी, राजेश सिंह, अखबर अंसारी, बीपीएम अमन कुमार, बीटीटी महेश प्रसाद शर्मा, विवेकानंद विभूति, उमेश ठाकुर, राहुल कुमार, देवेंद्र सिंह, आशा कुमारी, संजू कुमारी, अलका कुमारी, आलोक कुमार समेत स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

