कसमार, झामुमो कसमार प्रखंड समिति की ओर से शनिवार को कसमार बाजारटांड़ में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड की जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया. प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम ने कहा कि गुरुजी के संघर्ष, विचारधारा और आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. झारखंड की माटी के इस वीर सपूत के सपनों और आदर्शों को साकार करना ही हमारा संकल्प और अटूट प्रतिबद्धता है. पार्टी के युवा नेता शेरे आलम ने कहा कि शिबू सोरेन देश के सबसे बड़े आदिवासी नेता थे. उनका निधन अपूरणीय क्षति है. जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. मौके पर सोहेल अंसारी, सुभाष ठाकुर, फारुक अंसारी, कौसर अली, तनवीर आलम आदि मौजूद थे.
पर्वतपुर में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
तलगड़िया, चंदनकियारी प्रखंड के पर्वतपुर स्थित ग्रामीण हटिया परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सह हटिया कमेटी के अध्यक्ष अशोक दशौंधी ने किया. कहा कि शिबू सोरेन के निधन से एक युग का समापन हो गया. उनके निधन से जो राजनीतिक क्षति हुई है , उसका भरपाई संभव नहीं है. मौके मुखिया मदन रजवार, सुधीर गोप, सुरेश सिंह, बिजय सिंह, सरजू सिंह, श्याम सुंदर महतो, पीतांबर रवानी, राधेश्याम सिंह, सुबल रजक, संजीव सिंह, विष्णु प्रमाणिक, अश्विनी बाउरी, भोलानाथ बाउरी समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

