बोकारो, संस्कृत भारती की ओर से आयोजित संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में जीजीपीएस चास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. संस्कृत कूट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जीजीपीएस चास के किशोर वर्ग के प्रतिभागियों ने द्वितीय स्थान व तरुण वर्ग में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहें. संस्कृत श्लोक पाठ में विद्यालय के किशोर वर्ग में जितेश मिश्रा ने प्रथम स्थान व तरुण वर्ग में रुचिता सिंह ने प्रथम स्थान व समृद्धि पांडे ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में प्रिंस झा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए गाइड टीचर के रूप में शिक्षिका पूनम सिंह को व संस्कृत के प्रसार व संवर्द्धन के लिए विद्यालय को स्मृति चिह्न मिला. रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह में सबको सम्मानित किया गया.
कलाकारों का बढ़ेगा आत्मविश्वास : प्राचार्य
प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन पर जीजीपीएस चास में हर्ष का माहौल है. जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने प्रतिभागियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि संगीत ऐसा माध्यम है, जो स्वयं को सुख तो देता ही है, साथ ही शांति व सुकून भी महसूस करवाता है. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से कलाकारों के मन में आत्मविश्वास जागेगा. इससे बच्चों को ऐसा मंच मिलता है, जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. प्रतिभागियों में सिद्धि, जया, रोनित, आयुष्मान, स्वातिकुमारी, अनुष्का कुमारी, संस्कार मिश्रा व शौर्य कुमार के अलावा संगीत शिक्षकों में रंजीत कुमार, अभिषेक व स्काउट शिक्षिका में पूनम सिंह, कंचन टीरू व एसके झा सम्मिलित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

