बोकारो, सेक्टर 12 निवासी बोकारो जिला दुकानदार संघ के महासचिव सह समाजसेवी रामजन्म कुशवाहा उर्फ रामू भाई (55 वर्ष) का ब्रेन हैमरेज होने से निधन हो गया. उनको तीन दिन पूर्व दिल का दौरा पड़ा था. रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार की देर रात्रि करीब एक बजे तक उन्होंने अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. घटना के बाद गुरुवार की उनका पार्थिव शरीर सेक्टर 12 पहुंचते ही परिवार समेत आसपास का माहौल गमगीन हो गया. 21 नवंबर को अंतिम दाह संस्कार उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के देवरिया में होगा. बता दें की रामू भाई फुटपाथ दुकानदार के आवाज थे, उन्होंने हमेशा दुकानदारों को हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी तथा सामाजिक कार्यों मे भी हमेशा योगदान दिया.
चास- बोकारो की फुटपाथ दुकानें रहीं बंद
इधर, चास- बोकारो समेत विभिन्न सेक्टरों की फुटपाथ दुकानें बंद रहीं. निधन पर बोकारो जिला दुकानदार संघ के अध्यक्ष हाजी इरशाद अहमद खान, कोषाध्यक्ष निक्कू सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, लालू सिंह, जयंत दत्ता, एनुअल, कुंदन कुमार, धर्मनाथ कुमार, विभिन्न पार्टी, संगठन, दुकानदार समेत अन्य गणमान्य लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. नेशनल हैकर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव, निजाम अंसारी ने रामू भाई के आकस्मिक निधन को, अपूरणीय क्षति बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

