बोकारो, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारत सरकार के माई भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने बुधवार को सरदार@150 यूनिटी मार्च के तहत जिला स्तरीय राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया. शुरुआत सांसद ढुलू महतो ने गरगा पुल चास स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर और हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया. पदयात्रा गरगा पुल से शुरू होकर अमृत पार्क, हवाई अड्डा मार्ग होते हुए पुस्तकालय मैदान तक पहुंची. सांसद ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 550 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता को जिस रूप में गढ़ा, वह प्रेरणादायी है. आज का युवा देश को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी शक्ति है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन, युवा संगठनों, स्थानीय विद्यालयों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भूमिका निभायी. मौके पर बीएस सिटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ माधुरी कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बुन, भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, सासंद प्रतिनिधि मुकेश राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष बिनोद महतो, कोयलांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी मुकुंद रविदास, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी अंजली पूनम बेक, समाजसेवी नीरज कुमार, डॉ जयदेव कुमार महतो, पंकज कुमार, बोलबम कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सहित करीब 500 से अधिक शिक्षार्थी, एनएसएस व एनसीसी कैडेट, युवा संगठन व स्थानीय नागरिक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

