बोकारो. बोकारो तीरंदाजी संघ की ओर से बुधवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. इसमें चंदनकियारी स्थित खेल केंद्र के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 24 स्वर्ण पदक अपने नाम कर चंदनकियारी को चैंपियन का खिताब दिलाया. कंपाउंड गर्ल्स इवेंट में आरती कुमारी ने नौ स्वर्ण, कुमकुम कुमारी ने नौ रजत व राशि कुमारी ने नौ कांस्य पदक प्राप्त किए. कंपाउंड बॉयज इवेंट में रुद्राक्ष पांडेय ने छह स्वर्ण, विजय गोराई ने तीन स्वर्ण, विष्णु बाउरी ने पांच कांस्य व विक्रम सिंह ने एक कांस्य पदक अर्जित किया. रिकर्व ब्वॉयज इवेंट में अनमोल उरांव ने छह स्वर्ण और तीन रजत, शिवम भगत ने एक रजत और छह कांस्य, जबकि राहुल सूत्रधार ने छह रजत और तीन कांस्य पदक जीते. इंडियन राउंड ब्वॉयज इवेंट में अमित बाउरी ने चार रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया. खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून, प्रशिक्षक हेमंत कुमार, मोहन कुमार, महेंद्र करमाली आदि ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

