बोकारो, चास के आइटीआइ मोड़ स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ केंपस ) परिसर में 22 अगस्त को रोजगार मेला लगेगा. यहां आपकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जायेगी. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से आयोजित इस रोजगार मेला में आठवीं पास से लेकर मास्टर डिग्री तक 1000 से अधिक विभिन्न पदों पर नौकरी मिलने की संभावना है. यह जानकारी गुरुवार को बोकारो के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक प्रत्यूष शेखर ने दी. बताया कि जिन युवक-युवतियों का नियोजनालय में निबंधन नहीं है, वह www.jharniyojan.jharkhand.gov.in में निबंधन करते हुए रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं.
ये कागजात हैं जरूरी
मेले का समय पूर्वाह्न 11 से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा. इसमें भाग लेने के लिए अपने साथ जरूरी कागजात जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, निबंधन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, आधार कार्ड शैक्षणिक मार्कशीट लाना जरूरी है.
इन पदों पर होगी बहाली
जानकारी के मुताबिक इस रोजगार मेला में टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन डेंटर, पेंटर , वॉशरमैन, सर्विस एडवाइजर, फ्लोर एडवाइजर, हिस्ट्री टीचर, इंग्लिश टीचर, हिंदी टीचर, बारकोड स्कैनर, डिलीवरी बाइकर्स, जियो मार्ट, रेडियोलोजिस्ट, आइसीयू इंटेंसिविस्ट, यूरोलॉजिस्ट, पेडियाट्रिक्स सर्जन, प्लास्टिक सर्जन, सीनरी असिस्टेंट, न्यूरोसर्जन कार्डियोलॉजिस्ट, नर्स, नाइट गार्ड, स्टाफ, फिटर, टेक्निकल हेल्पर, वारंटी सपरवाइजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, हेल्पर, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉलर आदि पदों पर भर्ती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

