रंजीत कुमार, बोकारो, सेक्टर नौ हरला थाना क्षेत्र को अपराध फ्री जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. फिलहाल थाना क्षेत्र के 22 प्रमुख जगहों पर 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किया गया है. कैमरा का इंस्टॉलेशन कार्य जारी है. क्षेत्र के चौक-चौराहों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के इंट्री व एक्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे से विशेष नजर रखी जा रही है. क्षेत्र में कुल 150 कैमरे लगाये जायेंगे.
कैमरा का इंस्टालेशन व्यवसायी वर्ग की ओर से किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार पुलिस प्रशासन की ओर से भी सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध कराया जा रहा है. थाना क्षेत्र में होनेवाले क्राइम को कंट्रोल करने में सीसीटीवी कैमरा सहायक साबित होगा. साथ ही साथ घटना होने के बाद एक क्लिक पर घटना को अंजाम देनेवाले संदिग्धों की पहचान भी आसानी से की जा सकेगी. इसके अलावा क्षेत्र में घूमनेवाले संदिग्ध पर स्थानीय युवा भी नजर रखेंगे.यहां लगाये जायेंगे कैमरे
थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ, सेक्टर नौ, सेक्टर 11 के साथ-साथ बास्तेजी, बैद्यमारा, मांझीडीह, पचौरा, महेशपुर, करमाटांड़, इस्पात नगर, रामडीह चौक, रानीपोखर, चैताटांड, हटिया मोड, बसंती मोड़, महुआर, जोशी कॉलोनी, चीटाही, इदलबासा, भतुआ, धनडाबर, लेबाटांड़ गांव के चौक-चौराहों के अलावा सभी प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.हर संदिग्ध पर होगी निगाह
हरला थाना के इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने कहा कि स्थानीय व्यवसायी वर्ग के सहयोग से थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. 60 कैमरा इस्टॉल कर लिया गया है. अभी कैमरा का इंस्टालेशन जारी है. कैमरे की नजर से हर संदिग्ध पर निगाह होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

