23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मोंथा चक्रवात का असर : रुक-रुक कर होती रही बारिश, जनजीवन प्रभावित

Bokaro News : बोकारो जिले में 13 मिमी बारिश की गयी दर्ज, दिनभर छाये रहे बादल, जिला प्रशासन सतर्क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति व विद्युत व्यवस्था पर विशेष निगरानी का निर्देश.

बोकारो, मोंथा चक्रवात का असर बोकारो जिले में गुरुवार को भी देखने को मिला. पूरे दिन थम-थमकर बारिश होती रही. बादल छाये रहे, कभी-कभी ही धूप खिली. चक्रवात के कारण जिले में 13 मिमी बारिश दर्ज की गयी. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जीवन पर प्रतिकूल असर हुआ है. ऑफिस व बिजनेस टाइम में बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. बाजार पर बारिश का व्यापक असर देखने को मिला.

वहीं बारिश को लेकर बोकारो जिला प्रशासन सतर्क है. उपायुक्त अजय नाथ झा ने गुरुवार को सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी स्तरों पर तैयारी सुनिश्चित करने को कहा. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त पत्र के आधार पर प्रशासन ने समीक्षा की है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मोंथा आने वाले दिनों में गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.

सुरक्षा बलों की तैनाती व राहत वाहनों की तैयारी

उपायुक्त ने एसपी को निर्देश दिया है कि सभी आवश्यक सुरक्षा बल, बचाव दल व वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. संभावित आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए नियंत्रण कक्ष को भी सक्रिय किया गया है. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी अस्पताल में जीवन रक्षक दवाएं, एंबुलेंस, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पूर्ण रूप से तैयार रहें. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने की भी योजना बनायी जा रही है, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

शहरी निकायों को सफाई व जल निकासी का निर्देश

उपायुक्त ने चास नगर निगम व फुसरो नगर परिषद को निर्देशित किया कि ड्रेनेज सिस्टम की सफाई, जल जमाव की रोकथाम व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाये. इसी प्रकार बीएसएल नगर सेवाएं को भी क्षेत्र में स्वच्छता व संक्रमण-निरोधी कदम उठाने के निर्देश दिया गया. डीसी ने कार्यपालक अभियंता (विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चास-तेनुघाट) को विद्युत उपकरणों की मरम्मति व आपूर्ति बनाए रखने को कहा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को क्षतिग्रस्त संयंत्रों की मरम्मत कर निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

आवश्यक खाद्यान्न व राहत सामग्री का पर्याप्त भंडारण रखें

डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक खाद्यान्न व राहत सामग्री का पर्याप्त भंडारण रखने का आदेश दिया. बीडीओ व सीओ को अपने क्षेत्रों का सघन दौरा कर संभावित प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर व जरूरतमंद को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कहा गया. वहीं आम लोगों से अपील की गयी है कि अफवाहों से बचें व केवल जिला प्रशासन या मौसम विभाग की आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें.

चास के बाजारों में रहा सन्नाटा, व्यवसाय हुआ प्रभावित

चास, लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रुक रुक कर हो बारिश का असर गुरुवार को चास बाजार में भी दिखा. चास पुराना बाजार, बाजार समिति, चेकपोस्ट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और जोधाडीह मोड़ के बाजार में लोग नहीं पहुंचे. बारिश के कारण फुटपाथ दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने को मजबूर हैं. वाणिज्यिक क्षेत्रों में भी ग्राहकों की संख्या कम रही. ज्यादातर दुकानों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर सामान्य चहल-पहल कम हो गयी थी. इससे बिक्री में भारी गिरावट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel