बोकारो, कुमार शिवम की घातक गेंदबाजी की बदौलत चिन्मया विद्यालय की टीम ने गुरुवार को अंतर विद्यालय अंडर 16 (टी – 20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप के खेले गये पहले मैच में केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा की टीम को 100 रनों से पराजित किया. प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 2D के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए चिन्मया विद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट होकर 175 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से वृषांक तिवारी ने 37, दर्शवर्धन ने नाबाद 35 एवं सूर्यांश कुमार वर्मा ने 34 रन बनाये. गेंदबाजी में केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा की ओर से ओम कुमार एवं अंकित कुमार को दो दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा की टीम 18 ओवर में 75 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से सर्वाधिक 40 रन हर्षित कुमार ने बनाये. गेंदबाजी में चिन्मया विद्यालय की ओर से कुमार शिवम ने तीन रन देकर पांच व सारांश सामर्थ ने 17 रन देकर दो विकेट लिए. मैच में धारदार गेंदबाजी के लिए चिन्मया विद्यालय के कुमार शिवम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
पांडा इंटरनेशनल स्कूल चीरा चास की टीम ने जीता अपना मैच
वहीं दूसरे खेले गए मैच में पांडा इंटरनेशनल स्कूल चीरा चास की टीम ने एस आर इंटरनेशनल एकेडमी चंद्रपुरा की टीम को पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पांडा इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से मिथिलेश कुमार ने 82 एवं सूफियान रजा ने 54 रन बनाए. गेंदबाजी में एस आर इंटरनेशनल एकेडमी सीहोर से मयंक कुमार एवं दिलशान खान को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए एस आर इंटरनेशनल एकेडमी की टीम 12.5 ओवर में 68 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से सर्वाधिक नाबाद 21 रन दिलशान खान ने बनाये. गेंदबाजी में पांडा इंटरनेशनल स्कूल की ओर से आरिज अहमद ने 13 रन खर्च कर चार विकेट लिए. मैच में शानदार अर्धशतक के लिए पांडा इंटरनेशनल स्कूल के मिथिलेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

