बोकारो, डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स को अब सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 21,1860 के अंतर्गत आधिकारिक रूप से पंजीकृत किया गया है. इस पंजीकरण के साथ डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स को एक विधिक संस्था का दर्जा प्राप्त हुआ है, जिससे इसके कार्य संचालन में अधिक स्वायत्तता, पारदर्शिता व विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी. अध्यक्ष व चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सूरज शर्मा ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी. अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि सहोदया सबको साथ लेकर शिक्षा के क्षेत्र में बोकारो को नयी उंचाई प्रदान करेगा. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. बताया कि यह उपलब्धि सदस्य विद्यालयों के बीच सहयोग को और सशक्त बनायेगी. शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में नयी पहल के द्वार खोलेगी. संगठन अब एकीकृत दृष्टि के साथ शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के अपने मिशन को और प्रभावशाली रूप से आगे बढ़ा सकेगा. श्री शर्मा ने सभी सदस्य विद्यालयों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर सहोदया के कार्यकारिणी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

