21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गतका प्रतियोगिता में डीपीएस चास ने जीते 15 पदक

Bokaro News : बोकारो गतका एसोसिएशन ने एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ में 10 अगस्त को आयोजित की थी जिलास्तरीय प्रतियोगिता.

बोकारो, डीपीएस चास के खिलाड़ियों ने बोकारो गतका एसोसिएशन की ओर से एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ में 10 अगस्त को आयोजित जिलास्तरीय प्रथम गतका प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. इसमें खिलाड़ियों ने पांच रजत और 10 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीतकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.

इन्होंने किया बेहतर प्रदर्शन

प्रतियोगिता में डीपीएस चास से कुल 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इसमें अंडर-11 आयु वर्ग में खेलते हुए जहां पांचवीं कक्षा के रुद्र सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया वहीं चौथी कक्षा के कौशलेंद्र ने कांस्य पदक प्राप्त किया. अंडर-14 आयु वर्ग में खेलते हुए नौवीं कक्षा के प्रखर प्रत्यूष ने रजत और रिशु राज सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया. अंडर-17 आयु वर्ग में खेलते हुए नौवीं कक्षा के विवेक महतो और वैभव राज ने रजत पदक जीता तो रिया कुमारी, दीपशिखा गुप्ता, जयप्रकाश नारायण, शौर्य राज साहा, अनमोल कुमार ने कांस्य पदक जीते. अंडर-19 आयु वर्ग में खेलते हुए नौवीं कक्षा के कुमार अक्षत ने रजत पदक और राज आर्यन, पूर्वी कुमारी, रिषभ देव ने कांस्य पदक जीता. डीपीएस चास इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल तीसरे स्थान पर रहा.

खिलाड़ियों को दी गयी बधाई

इस उपलब्धि पर सोमवार को विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने बधाई दी देते हुए कहा कि गतका खेल देश के पारंपरिक खेलों में से एक है. इस खेल में बच्चों की रुचि व प्रदर्शन सराहनीय है. विद्यालय की निदेशिका-प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने कहा कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने गतका खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. डीएस मेमोरियल सोसायटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने भी बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel