बोकारो, बालीडीह क्षेत्र में रेलवे के सेरसा ग्राउंड में दो दिवसीय एआरएम कप इंटर स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 शुक्रवार को संपन्न हुआ. फाइनल में डीपीएस सेक्टर चार विजेता व व रेनबो पब्लिक स्कूल चीरा चास उपविजेता बना. तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय तीन की टीम रही. चैंपियनशिप में डीपीएस, चिन्मय विद्यालय, अयप्पा पब्लिक स्कूल, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, डीपीएस चास, हॉली क्रॉस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, रेनबो पब्लिक स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास, संत जेवियर्स स्कूल व एसएसवी रेलवे कॉलोनी की टीमों ने भाग लिया. सेमीफाइनल में डीपीएस चार, केंद्रीय विद्यालय तीन, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच व रेनबो पब्लिक स्कूल चीरा चास की टीम पहुंची. बतौर मुख्य अतिथि एआरएम बोकारो विनीत कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. वहीं, एडीइइ टी आर बोकारो के महादेव मुंडा ने उप विजेता व तीसरे स्थान पर रहे टीम को पुरस्कार दिया. एआरएम ने कहा कि खेल से धैर्य, निर्णय लेने की क्षमता और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण गुण विकसित होते हैं, जो जीवन में विपरीत परिस्थितियों में भी स्थिरता प्रदान करते हैं. मौके पर सेरसा सचिव संजय कुमार, रामाशीष कुमार शर्मा, भोला, एके दत्ता, अरुण बनर्जी, राजू बर्धन, के कुंडु, चंद्रशेखर, रविरंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

