बोकारो, झारखंड स्टील वर्कर्स यूनियन की बैठक सोमवार को आवासीय कार्यालय सेक्टर नौ में हुई. कार्यकारी अध्यक्ष सरयू केवट ने अध्यक्षता व संयुक्त महामंत्री दीपक कैवर्त ने संचालन किया. बोकारो स्टील प्लांट के कैपिटल रिपेयर विभाग के दर्जनों कार्यकर्ता ने यूनियन के दामन थामा.विभागीय अध्यक्ष के रूप में बाबुल कुमार को मनोनीत किया गया. यूनियन के महामंत्री अजय सिंह ने विश्वास दिलाया कि आपकी जो भी समस्या है, उसको लेकर यूनियन की बहुत ही जल्द एक बैठक होगी.
मनमानी व सुरक्षा पर किसी भी प्रकार की कोताही बरतने नहीं देगी यूनियन
श्री सिंह ने कहा कि प्लांट के अंदर से लेकर बाहर तक ऑफिसर की मनमानी व सुरक्षा पर किसी भी प्रकार की कोताही बरतने नहीं देंगे. आये दिन ऑफिसर की मनमानी की वजह से दुर्घटना हो रही है. ठेका कर्मचारी व सेल कर्मचारी डर के माहौल में काम कर रहे हैं. उन्हें विश्वास नहीं है कि हम सुरक्षित अपने घर वापस पहुंचेंगे. श्री सिंह ने कहा कि सेल कर्मचारी व ठेका कर्मचारियों के हक व अधिकार की लड़ाई बोकारो से दिल्ली तक, जहां-जहां लड़ना है लड़ेंगे. मौके पर कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संगठन सचिव संदीप कुमार, बसंत कुमार, विजय, सुभाष, राजू रजक, दीपक शाह, जग्गू रजवार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

