बोकारो, झारखंड स्थापना दिवस पर मंगलवार से जन जागरूकता के महाअभियान की शुरूआत की गयी. उपायुक्त अजय नाथ झा व उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार समेत अधिकारियों ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने कहा कि झारखंड सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. कहा कि सूचना ही सशक्तीकरण का माध्यम है. रथ इसी उद्देश्य की पूर्ति करेगा. डीसी ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से आमजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जायेगा. नुक्कड़ नाटक दल संगीत-नाटक के माध्यम से योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा. आवेदन प्रक्रिया से भी अवगत कराया जायेगा. डीसी ने बताया कि सूचना व जनसंपर्क विभाग से तैयार रथ सभी नौ प्रखंड चास, चंदनकियारी, जरीडीह, चंद्रपुरा, बेरमो, पेटरवार, गोमिया, कसमार व नावाडीह में भ्रमण करेगा. रथ के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, महिला सशक्तीकरण सहित कई विषयों पर जानकारी दी जायेगी. रथ के साथ जुड़ी सांस्कृतिक टीम ने समाहरणालय परिसर में ही नुक्कड़ नाटक धन्य है झारखंड की धरती… प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नाटक के जरिये कलाकारों ने बताया कि कैसे सरकार की योजना आम लोगों के जीवन में बदलाव ला रही हैं. टीम विभिन्न पंचायतों में जाकर इसी नाटक से ग्रामीणों को जागरूक करेगी. डीडीसी ने कहा कि झारखंड की रजत जयंती वर्ष केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और आगे बढ़ने का संकल्प है. जन भागीदारी से ही राज्य अपने विकास लक्ष्यों को प्राप्त करेगा. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सांस्कृतिक टीम के सदस्य व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

