बोकारो, जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. उपायुक्त अजय नाथ झा ने आम नागरिकों की शिकायतें सुनी. 53 मामलों की सुनवाई हुई. कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया. डीसी ने चास अंचल के राजस्व उप निरीक्षक अशोक मिश्रा को जनता के साथ अनुचित व्यवहार के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि प्रशासन जनता की सेवा के लिए है, ना कि परेशान करने के लिए. अधिकारियों-कर्मियों को चेतावनी दी कि दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ करें.
अविलंब दाखिल-खारिज का कार्य करें पूरा
भूमि के दाखिल-खारिज के मामले में शिकायत लेकर सेक्टर छह डी निवासी ममतेश देवी व अजय कुमार के मामले में सुनवाई करते हुए उपायुक्त ने चास अंचल के संबंधित राजस्व उप निरीक्षक को निर्देश दिया कि मामले का नियमानुसार कार्रवाई करते हुए फरियादी का अविलंब दाखिल-खारिज का कार्य पूरा करें. उपायुक्त ने सभी राजस्व उप निरीक्षकों को कार्यप्रणाली में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि आमजन की समस्याओं को अनावश्यक रूप से लंबित रखना प्रशासन की मंशा के विरूद्ध है. ऐसा नहीं हो सभी अंचलाधिकारी सुनिश्चित करें.
जनता दरबार सरकारी कर्मियों के लिए नहीं
जनता दरबार में पारा शिक्षकों का एक समूह शिकायत लेकर पहुंचे थे. इस पर उपायुक्त ने पहले, तो उनकी समस्याएं सुनीं, फिर कहा कि जनता दरबार आम जनता के लिए है. सरकारी अधिकारी या कर्मचारी समस्याएं कार्यालय दिवस में कार्य से अवकाश लेकर या कार्य समाप्ति के बाद बात रख सकते हैं. कार्य दायित्व में अनुपस्थित होकर नहीं आना है.देवेन महली को मिला कंबल
चास प्रखंड के बाबूडीह निवासी देवेन महली उपायुक्त से कंबल की मांग लेकर पहुंचे. उपायुक्त ने तत्क्षण आदेश जारी किया व मात्र 10 मिनट में उन्हें कंबल उपलब्ध करा दिया.लोगों का विश्वास ही प्रशासन की ताकत
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता जनता है. जनता की आवाज सुनना व समाधान करना कर्तव्य है. कोई भी नागरिक समस्या लेकर निराश ना लौटे, यही हमारी कोशिश है. जनता दरबार में भूमि विवाद, दाखिल–खारिज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास व राशन कार्ड से जुड़ी शिकायत सामने आयी. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीएसओ शालिनी खालखो, डीपीआरओ रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

