बोकारो, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार की देर शाम आवासीय कार्यालय कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) व सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (एइआरओ) के साथ मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) से संबंधित प्रगति – प्रदर्शन की समीक्षा बैठक की. बैठक में वर्ष 2025 की मतदाता सूची को वर्ष 2003 की सूची से बीएलओ ऐप के माध्यम से मैप करने के कार्य की विधानसभा वार समीक्षा की गयी. इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य का उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्धता व पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. इसकी गंभीरता को देखते हुए सभी कार्य करेंगे.
18 नवंबर तक सभी मतदान केंद्र में 50 प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश
समीक्षा के दौरान पाया गया कि अब तक गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 48 मतदान केंद्र, बेरमो के 68, बोकारो के 113 व चंदनकियारी के 35 मतदान केंद्रों पर मैपिंग कार्य की प्रगति 30 प्रतिशत से भी कम है. इस धीमी प्रगति पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एइआरओ संबंधित बीएलओ के साथ समीक्षा कर प्रगति में तेजी लाये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 18 नवंबर तक सभी मतदान केंद्र में कम से कम 50 प्रतिशत मैपिंग कार्य पूरा करें.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्ध व अद्यतन होना निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता की आधारशिला है. अतः प्रत्येक अधिकारी अपने स्तर पर जिम्मेदारी के साथ इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

