बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मंगलवार को अंतर जिला अंडर 16 (टी – 20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप में लीग के दो मैच खेले गये. प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर-02 डी के मैदान में खेले गये पहले मैच में डीएवी स्कूल सेक्टर चार की टीम ने चिन्मय विद्यालय की टीम को 10 विकेट से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए चिन्मय की टीम ने 20 ओवर में 134 रनों का स्कोर बनाया. सारांश सामर्थ ने 25, सूर्यांश कुमार वर्मा ने 23 व दिव्यांशु कर्मकार ने 20 रन बनाये. अभिमन्यु सिंह ने 18 रन देकर व आशुतोष सिंह ने 38 रन देकर दो-दो विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए डीएवी की टीम ने जीत के लिए जरूरी 135 रन 15 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए. टीम की ओर से आशुतोष सिंह ने नाबाद 73 व आभास शर्मा ने नाबाद 26 रन बनाये. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए डीएवी चार के आशुतोष सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं, दूसरे मैच में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की टीम ने एस आर इंटरनेशनल एकेडमी चंद्रपुरा की टीम को चार विकेट से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए एस आर इंटरनेशनल एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 102 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से रोशन पंडित ने 34 करण ने 18 व अभय राज ने 10 रन बनायें. श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की ओर से मेहुल राज, अभिनव कुमार व दीप परिया को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की टीम ने जीत के लिए जरूरी 103 रन 17.4 ओवर में छह विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से तौसीफ इकबाल ने नाबाद 25 ,आयुष कुमार ने 20 व मेहुल राज ने 18 रन बनायें. गेंदबाजी में एस आर इंटरनेशनल एकेडमी की ओर से प्रिंस महतो व दिलशान खान को दो-दो सफलता मिली. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के मेहुल राज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

