9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डीएवी चार की छात्राओं ने सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी

Bokaro News : छात्राओं ने भाई-बहन के अटूट बंधन को और भी मजबूत और स्नेहिल बनाने के लिये स्वयं अपने हाथों से रंग-बिरंगी, सुंदर-सुंदर राखियांं तैयार की.

बोकारो, डीएवी सेक्टर चार की छात्राओं ने भाई-बहन के अटूट बंधन को और भी मजबूत और स्नेहिल बनाने के लिये स्वयं अपने हाथों से रंग-बिरंगी, सुंदर-सुंदर राखियांं तैयार की. स्वनिर्मित राखियांं बनाने का उद्देश्य था भारत मां के वीर सपूतों, देश के सजग सिपाहियों के प्रति अपने सम्मान, आदर, आत्मीयता व स्नेह से सिक्त भाव अभिव्यक्त करना. छात्राएं शुक्रवार को बड़े उत्साह से डीआइजी ऑफिस, सीआरपीएफ-सेक्टर वन पहुंची. जवानों से मिले और उन्हें राखी बांधकर उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया. सभी बच्चों ने मां भारती के पूजक फोर्स के सभी फौजियों को उनके त्याग, बलिदान और समर्पण के के लिए उनका आभार व्यक्त किया. बच्चों ने इस अवसर पर भारत माता की जय और जय हिंद से परिसर को गुंजायमान कर दिया. डीआइजी सीआरपीएफ अमन कुमार सिंह ने कहा कि जवानों के प्रति स्कूल के बच्चों का यह भाव प्रेमिल और कोमलता से ओत-प्रोत है. परिजनों से दूर कर्म भूमि पर तैनात रहकर बच्चों की उपस्थिति व उनका स्नेह, प्यार बिल्कुल आत्मजनों की तरह खुशी प्रदान कर रहा है. यही आत्म बल भी है, जो हमें दुश्मनों से लोहा लेते समय ऊर्जा, जोश व अपने देश के मां-बहनों की रक्षा के लिये मर मिटने की प्रेरणा देता है. प्राचार्य एसके मिश्रा ने कहा : वतन की रक्षा में दिन-रात तत्पर फौजियों का मनोबल बढ़ाना मुख्य उद्देश्य था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel