कसमार, भाकपा माले, बोकारो जिला कमेटी का दो दिवसीय जिला सम्मेलन 13-14 सितंबर को कसमार में आयोजित होगा. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को माले की कसमार अंचल कमेटी की बैठक कसमार स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव गंगाधर महतो ने की. मुख्य रूप से मौजूद जिला कमेटी सदस्य शकुर अंसारी ने कहा कि आज महंगाई बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है. सार्वजनिक उद्योग बंद हो रहे हैं. किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है. संविधान और लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है. एसआइआर के बहाने बिहार सहित अन्य राज्यों में प्रवासी मजदूरों और गरीब मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. श्री अंसारी ने कहा कि दूसरी और बोकारो जिले में भी बेरोजगारों का पलायन निरंतर जारी है. मनरेगा की स्थिति काफी खराब है. बिजली विभाग में भारी अनियमिता है. किसान इस वर्ष अति दृष्टि से परेशान है. भूमि माफिया अफसर के साठगांठ से वन भूमि सहित गैर मजरुआ जमीन को बड़ी संख्या में कब्जा कर रहे हैं. अंचल कार्यालय में ऑनलाइन में जानबूझकर त्रुटि निकाली जा रही है और उसे सुधारने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. उन्होंने कहा कि इस समय इन सवालों पर जन आंदोलन खड़ा करने के लिए यह सम्मेलन मिल का पत्थर साबित होगा. बैठक में 23 अगस्त से सम्मेलन को सफलता के लिए जन अभियान चलाने, प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उमाशंकर महाराज, राजू महतो, मृत्युंजय महतो, संजय सहार, सगीर अहमद, मोगला मुंडा, संजय महतो, शिवराम कपरदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

