बोकारो, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ संबद्ध हिंद मजदूर सभा के बैनर तले सोमवार को बीएसएल के कोक-ओवन के ठेका मजदूरों ने मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन किया. सेल-बीएसएल के प्रबंधन पर तानाशाही का आरोप लगाते बैट्री नंबर आठ से रैली निकाली. रैली मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष पहुंच कर विशाल सभा में तब्दील हो गयी. संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिन अधिकारों व सुविधाओं को मजदूरो ने संघर्ष और बलिदान से हासिल किया है. मौजूदा कोक-ओवन प्रबंधन, बोकारो प्रबंधन और सेल प्रबंधन के अधिकारी हासिल सुविधाओं को बंद कर निरंकुश आला अधिकारियों से वाहीवाही बटोरने में व्यस्त हैं. श्री सिंह ने कहा कि उत्पादन में प्रत्यक्ष भागीदारी के बावजूद इएसआइसी से बाहर हो चुके महारत्ना के स्किल्ड मजदूर और उनके आश्रित इलाज के लिये दर-दर भटक रहें हैं. ग्रेड प्रमोशन (यूएसडब्लू से एसडब्लू) पर इनका अपने हीं समझौते से कन्नी काटना साफ-साफ दर्शाता है कि मजदूरों के प्रति इनके ह्रदय में कितनी नफरत है. सहायक श्रमायुक्त के समक्ष स्वयं हस्ताक्षरित समझौते को धत्ता बताकर बैट्री नंबर चार और तीन में प्रोत्साहन भत्ते में कटौती से साफ जाहिर है कि मजदूरों के लाभ से इनको घोर पीड़ा है. सीएसपी में ना सिर्फ मजदूरों को हाजिरी से वंचित किया जा रहा है, बल्कि बिना सुरक्षा प्रोटोकॉल के जबरन काम लिया जा रहा है, जो कि सीधे सीधे श्रम नियमावली का उल्लंघन है. प्रदर्शन को आरके सिंह, शशिभूषण, जुम्मन खान, हरेराम, प्रेमचंद, प्रेम शंकर सिन्हा, नागेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश,आनंद कुमार, उज्जवल कुमार, राजेश तिवारी, अमित यादव, नितेश कुमार, अमित कुमार सिंह, मुख्तार अंसारी, अजय अदक, रौशन कुमार ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

