बोकारो, समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आत्मसमर्पित उग्रवादी के जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की सोमवार को बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा व एसपी हरविंदर सिंह ने की. जिले में उग्रवादियों के आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत देय विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की गयी. समिति द्वारा दो आत्मसमर्पित उग्रवादियों को पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की अनुशंसा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि उग्रवादियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना प्राथमिकता हैं.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि समर्पित उग्रवादियों से ओपन जेल में मुलाकात कर उनकी राय व आवश्यकताओं को जानने के लिए जिला सामान्य शाखा प्रभारी के नेतृत्व में एक समिति गठित की जाये. इसमें पुरुष व महिला पदाधिकारी व पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे. समिति आगामी 15 जुलाई तक संयुक्त प्रतिवेदन समर्पित करेगी.निर्धारित प्रावधानों के तहत सभी लाभ समयबद्ध ढंग से पहुंचायें
डीसी ने निर्देश दिया कि सरकार की ओर से निर्धारित प्रावधानों के तहत सभी लाभ समयबद्ध ढंग से पहुंचायें जाये. ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो. बैठक में आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता, भूमि – आवास, उनके परिजनों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, दैनिक आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने जैसे विषयों पर बिंदुवार विस्तार से चर्चा की गयी.ये थे मौजूद
मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसरी, जिला सामान्य शाखा प्रभारी पीयूष, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, होमगार्ड कमांडेंट किरन कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एलडीएम आबिद हुसैन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला उद्योग विभाग प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

