बोकारो, बोकारो पुलिस लाइन मैदान सेक्टर-12 में बुधवार को कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 की शुरुआत हुई. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक (कोयला प्रक्षेत्र) सुनील भास्कर ने किया. शुरुआत शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पण समारोह से हुई.
पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर, उपायुक्त अजय नाथ झा व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि शहीद जवानों की प्रेरणा से ही आज पुलिस बल और प्रशासन जनता की सेवा में निष्ठापूर्वक कार्य कर रहा है. बताया कि प्रतियोगिता में बोकारो और धनबाद जिले के कुल 224 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स (5000 मीटर, 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़, रिले रेस, लॉन्ग जम्प, हाइ जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो) जैसी प्रतियोगिताएं होंगी. प्रतियोगिता का समापन समारोह 14 नवंबर को होगा. इसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.ये थे मौजूद
मौके पर डीआइजी सीआरपीएफ शंभु कुमार सिंह, जैप-04 समादेष्टा शंभू कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, डीडीसी शताब्दी मजूमदार, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल के सदस्य, प्रशिक्षक और खिलाड़ी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

