बोकारो, झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर बुधवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. डीसी अजय नाथ झा, डीडीसी शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डाॅ एबी प्रसाद आदि ने शिविर की शुरुआत की. डीसी श्री झा ने कहा कि रक्तदान बहुत जरूरी है. समाज के हर वर्ग के नागरिक आगे बढ़कर रक्तदान करें. रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती है. रक्त देने से शरीर स्वस्थ होता है, नया रक्त बनता है. सिविल सर्जन डाॅ प्रसाद व नोडल पदाधिकारी मनरेगा पंकज दूबे ने सर्वप्रथम रक्तदान किया. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों-कर्मियों ने रक्तदान किया. सीएस डाॅ प्रसाद ने बताया कि 28 नवंबर तक जिलेभर में विशेष रक्तदान अभियान चलाया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे.
इमरजेंसी वार्ड का किया निरीक्षण
रक्तदान शिविर के बाद डीसी-डीडीसी ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों की स्थिति, चिकित्सीय सुविधाओं और स्वच्छता की समीक्षा की. डीसी ने सिविल सर्जन से विस्तृत जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिये. कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिले. मौके पर डाॅ एनपी सिंह, डाॅ सेलिना टुडू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी-कर्मी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

